टीवीएस कंपनी ने अपनी नई बाइक TVS Ronin जल्दी मार्केट में लॉन्च करने वाली है इसके फीचर्स और मॉडल के बारे में गोवा में इवेंट के दौरान पर्दा उठाया गया इसमें नए कलर और डबल चेनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश की गई है कंपनी से 2025 जनवरी के महीने में लॉन्च करेगी
2025 TVS Roninक्या है नए फीचर्स जाने
टीवीएस कंपनी ने अपनी नई बाइक रोनिन 2025 इसके अंदर मैकेनिक चेंज किए गए हैं
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन दिए हैं पहला कलर है चारकोल एंबर और ग्लेशियर सिल्वर दिया गया है
2025 TVS Ronin की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने अपनी रोनिन को मिड वेरिएंट से डबल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया है कस्टमर के लिए और अगर इसकी वेश से वेरिएंट की बात करें तो तो वह सिंगल ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगा और इसका इंजन पहले से ही पावरफुल है और अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत पर्दा नहीं उठाया है
2025 TVS Ronin के इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में
कंपनी ने अपनी इस बाइक को 250 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया है जो पावरट्रेन 20 बीएचपी की पावर, 19.93 एनएम टार्क प्रोड्यूस करता है कस्टमर इसको पांच गियरबॉक्स और स्लीपर क्लच के साथ खरीद सकता है