Gold price today बाजार में सोमवार की सुबह एक प्रतिशत से ज्यादा भारी गिरावट आई माना जा रहा है ऐसा डॉलर की मजबूत होने की वजह से हो रहा है आने वाले समय में और सोने में गिरावट देखने को मिल सकती है राष्ट्रपति पद चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप भारत सही कई देशों में व्यापार संभावित युद्ध का इशारा करा है माना जा रहा है आने वाले समय में डॉलर में तेज रफ्तार देखने को मिल सकता है और सोने में भारी गिरावट और भी देखने को मिल सकती है

 

 

Gold Price Today

 

Gold Price Today.1 महीने के अंदर तीन प्रतिशत से ज्यादा गिरा

 

पिछले महीने नवंबर में इंटरनेशनल बाजार में 3% प्रतिशत से ज्यादा भारी गिरावट आई 2023 के बाद इसका सबसे खराब मासिक प्रदर्शन है घरेलू बाजार में नवंबर में 5% सोने की भाव में गिरावट देखने को मिली ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय मे और भी भारी गिरावट सोने में देखने को मिल सकती है

Gold Price Today दिल्ली में सोने के भाव

सितंबर में दिल्ली के अंदर एक तोला सोने की कीमत 78173.0 रुपए प्रति 10 ग्राम था और बीते नवंबर में सोने का भाव 77513.0 प्रति 10 ग्राम रुपया था और 25 नवंबर को प्रति ग्राम का भाव 79803.0 रुपया था दिसंबर महीने में सोने के भाव में आई भारी गिरावट इस वक्त सोने की कीमत 76294 रुपए प्रति 10 ग्राम है माना जा रहा है अभी दिसंबर में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है सोने में आईए जानते हैं चांदी में कितनी आई गिरावट

चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

 

पिछले महीने में चांदी की कीमत 90354 रुपए प्रति किलोग्राम था और 15 नवंबर को चांदी की कीमत 90756 प्रति किलोग्राम हो गया था और आज की सुबह दिसंबर में चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट इस वक्त चांदी की कीमत 90100 रुपए प्रति किलो

आने वाले में हो सकता है चांदी में भी भारी गिरावट देखने को मिल

यह भी पढ़ें पुष्पा 2 के एडवांस बुकिंग मचाया धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *