शिक्षा एवं सरकारी योजना

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजन लिस्ट में अपना नाम चेक करें जाने रजिस्ट्रेशन करने का तरीका जल्दी करें रजिस्ट्रेशन नहीं तो निकल जाएगा हाथ से मौका

PM Kisan Yojana

 

पीएम किसान निधि योजना के तहत सरकार के द्वारा किसानों को ₹6000 सालाना भारत सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जो किसानों को चार किस्तों के द्वारा सालाना दिया जाता है हर चार महीने पर किसानों के बैंक में सरकार द्वारा खाते में 2000 डाला जाता है पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में अगर अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले पीएम किसान योजना अपना रजिस्ट्रेशन करवाओ तो आईए जानते हैं पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन ई केवाईसी स्टेटस चेक लाभ से जुड़ी पूरी जानकारी

योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018
संबंधित मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
लाभ साल में 6,000 रुपये (2000 रु 3 किस्तों में)
लाभार्थी छोटे और सीमांत किसान (एसएमएफ)
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092 and 23382401
वेबसाइट www.pmkisan.gov.in

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की डिटेल

 

  • पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
  • यहां पर “Beneficiary Status” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपना आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर नंबर भरें।
  • अब “Get Data” को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपनी सभी डिटेल्स शो हो जाएगी। इन डिटेल्स के जरिये आप चेक कर सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं

ई केवाईसी (eKYc) किसानों को करना है बहुत ही जरूरी

अगर किसान अपनी अगली पीएम किसान योजना की अगले किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो तो आपके लिए बहुत ही जरूरी है सबसे पहले ई केवाईसी करवाना यह अनिवार्य है प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि अगर आपको लाभ पाना है तो केवाईसी करना जरूरी है अगर आप वक्त रहते हैं ई केवाईसी नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपकी अगली किस्त ना आ पाए
इसलिए ई केवाईसी जरूरी है और हर किसान इसको कराए और किसान सम्मान निधि का लाभ उठाएं ई केवाईसी करने के लिए आप किसान योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं यार जाकर आप करवा सकते हैं

ई केवाईसी करने का तरीका

eKYC कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले-स्टोर में जाकर PMKISAN GoI एप को डाउनलोड करना होगा। 

  1. एप इन्स्टॉल करने के बाद आपको कृषक विकल्प को चुनकर लॉग इन करना होगा।
  2. अब ई-केवाईसी के विकल्प का चयन कर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  3. इसके बाद, स्कैन फेस (Scan Face) विकल्प कर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा।
  4. कैमरे से अपनी फोटो लेने के बाद ‘Image Captured Successfully’ प्रदर्शित होगा।
  5. इस प्रक्रिया को फॉलो करने के 24 घंटे के बाद आपका e-KYC Status “YES”

जल्दी किसानों के खाते में भारत सरकार द्वारा किसान योजना के तहत 19वीं किश्त किसानों के खाते में डाला जाएगा हर किसान अपने सारे दस्तावेज सही करवा रजिस्ट्रेशन करें और ई केवाईसी करना ना भूले जल्दी आपके खाते में₹2000 रुपए 19वीं किस्त के रूप में आपके खाते में जल्दी आ जाएगी

 

प्रधानमंत्री किसान योजना में रजिस्टर करने का तरीका:

सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं
इसके बाद “New Farmer Registration” पर क्लिक करें
फिर अपनी निजी डिटेल्स भरें
अब बैंक अकाउंट डिटेल भरें
जमीन रिकॉर्ड सबमिट करें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के साथ वेरिफाई करें

UP BOARD ADMIT CARD 2025|यूपी बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड इस लिंक से होगा डाउनलोड जल्दी करें डाउनलो

ashraf

Share
Published by
ashraf
Tags: pm kisan

Recent Posts

Tata Curvv EV 2025: अब ₹1.80 लाख डाउन पेमेंट में मिल रही है लग्ज़री, पावर और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बो!

Tata Motors ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV Tata Curvv EV 2025 को लॉन्च कर…

2 days ago

अब ₹90,000 में मिलेगी Futuristic CNG SUV – Maruti Suzuki Fronx CNG 2025 का माइलेज और फीचर्स देख दंग रह जाओगे!”

मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी पॉपुलर SUV Fronx का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।…

6 days ago

8,000 देकर गांव में भी अब Honda Shine 100 DX 2025 ले जाएं – ₹2,000 EMI में मिलेगी 74 KM/L वाली दमदार बाइक!

  2025 में Honda ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे भरोसेमंद और माइलेज किंग बाइक…

7 days ago

2025 में आ रही है Tata Nano EV 2025– 240KM रेंज, फास्ट चार्जिंग, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सिर्फ ₹25,000 डाउन पेमेंट में!2025

नई दिल्ली – भारत की सड़कें एक बार फिर ‘छोटी लेकिन बड़ी’ क्रांति की तैयारी…

1 week ago

अब सिर्फ ₹18,000 डाउन पेमेंट में अपनी Yamaha FZ-X Hybrid घर ले जाएं – कम खर्च, ज्यादा माइलेज!

Yamaha India ने अपने पॉपुलर नेओ-रेट्रो बाइक FZ-X को अब Hybrid टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च…

2 weeks ago